मनिहारी (गाजीपुर) क्षेत्र के वसीला ग्रामसभा मेे दौड़ लंबी और ऊंची कूद की प्रतियोगिता
कराई गई दौड़ 400 मीटर की थी जिसमें महार के विजय यादव प्रथम मोहब्बतपुर केअमरजीत राजभर द्वितीय तथा सेमौर के शिवम् राजभर तृतीय रहे
भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी विवेक सिंह ने कहा कोई भी खेल हो हार जीत के लिऐ नही खेला जाता है बल्कि आपनी आपनी प्रतिभा दिखाने के लिए खेला जाता है खेल से आपसी सौहार्द बढ़ता है
मुख्य अतिथि जिला पंचायत पद के उम्मीदवार मनीषा राव सीनूं ने कहा खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है और हर लोग से कुछ न कुछ सीखने का मौका मिलता है
दौड़ में सफल हुए लोगो को मेडल , किट और कई अन्य इनाम दिया गया
आयोजक अरुण कुमार, व्यवस्थापक रमेश कुमार ग्राम प्रधान निब्बू राम, दीनानाथ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
के मास न्यूज संवाददाता
ब्लॉक मनिहारी
आदित्य कुमार
In
