विकाश के नाम धांधली और कागजी कोरम को पूरा करने का हुनर विकाशखण्ड से सम्बन्धित सभी कर्मचारियों और गांव के प्रतिनिधियों को आता है, लेकिन जब कभी विकाश के नाम पर धांधली का विस्फोट होता है तो सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी के हाथ पांव फूलने लगता है तब आनन फानन में पूरे हुये कागजी कोरम को वास्तविक रूप दिया जाता है|
ऐसा ही कुछ मामला गाजीपुर जिले के मनिहारी गांव का प्रकाश में आया है|
मनिहारी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विरोध में शौचालय न बनने पर ब्लॉक पर किया धरना और चेताया की जिन लोगो का शौचालय नहीं बना है जो पात्र है अगर नहीं बना तो एक बड़े स्तर पर धरना किया जाएगा तत्पश्चात एडियो पंचायत ने यह आश्वासन दिया कि जो लोग पात्र है जिनका शौचालय नहीं बना है बनवाया जाएगा इस मौके पर भीम आर्मी के मण्डल अध्यक्ष विनय सागर, यशवन्त , सोनू, कवींद्र, ज्ञानेंद्र, सोनू बौद्ध, आदि लोग उपस्थित थे।
