उ0प्र0 बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

0
163

गाजीपुर जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश। जिसमें प्राचार्य, प्रबंधक व फर्जी परीक्षार्थी समेत 13 आरोपी हुए गिरफतार। आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन व सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु दिए गए आदेश-निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन में दिनांक 20.02.2023 को मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी व थानाध्यक्ष दुल्लहपुर की संयुक्त टीम द्वारा नकल कराने वाले गिरोह के अभियुक्तों ओंमकार नाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय हनुमान सिंह, ग्राम सरसेना, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ, सुनील सिंह पुत्र स्वर्गीय महेश प्रताप सिंह ग्राम रेहटीमालीपुर, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर,अजीत प्रताप सिंह पुत्र महेश प्रताप सिंह, ग्राम रेहटीमालीपुर, थाना दुल्लापुर, जनपद गाजीपुर, नमिता पाण्डेय पुत्री भवानी प्रसाद पाण्डेय, मुजहनी, महराजगंज तराई, जनपद बलरामपुर, मगन पाण्डेय पुत्र भवानी प्रसाद पाण्डेय, मुजहनी, महाराजगंज तराई, जनपद बलरामपुर, कंचन तिवारी पुत्री हरीनाथ तिवारी, देवीपाटन, तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर, जयंती सोनी पुत्री गोविंद सोनी, देवीपाटन, तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर, विजय पाल सिंह पुत्र दिवाकर सिंह, तेलियाडीह, गोल्हौरा, जनपद सिद्धार्थनगर, प्रांजल सिंह पत्री हरिप्रसाद, खदेवरा, रुधौली, जनपद बस्ती, ऋषभ सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, खदेवरा, रुधौली जनपद बस्ती, शौरभ कुमार पुत्र सुरेंद्र राम, देवकली, चिरैयाकोट, जनपद मऊ, बृजेश कुमार पुत्र मोहित राम, नसीरुद्दीनपुर, चिरैयाकोट, जनपद मऊ, रोशन गुप्ता पुत्र मुन्ना प्रसाद गुप्ता, रेवरीया, को गिरफ्तार किया गया है। तथा उनके पास से पुलिस को हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट का 43 प्रवेश पत्र, 29 आधार कार्ड, 03 फीस रजिस्टर (अटेंडेंस व फीस रजिस्टर), व कक्षा 9, 10, 11, 12 का नामनल फार्म 15 प्रश्नपत्र, 01 मानीटर, 01 सीपीयू, 01 प्रिंटर प्राप्त किया गया है। एवं एक आरोपी रहमान यादव प्रधानाचार्य डीएसवाई इण्टर कॉलेज फरार चल रहा है। प्राचार्य, प्रबंधक व फर्जी परीक्षार्थी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए संबंधित थाने में मुकदमा अपराध संख्या 032/23 अंतर्गत धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 120ठ भा0द0वी0 व 3/4/7/10 उ0 प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998  तथा 35/42 आधार कार्ड (वित्तीय और अन्य सब्सिडी लाभ और सेवाओं के लक्षित वितरण) अधिनियम 2016, थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, में पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In