युवा शक्ति एकता मंच के द्वारा पुलवामा हमलें में शहीद हुए सेना के जवानों के चतुर्थ शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

0
60

कासिमाबाद (गाजीपुर) जिला के कासिमाबाद तहसील अंतर्गत जहूराबाद में युवा शक्ति एकता मंच के द्वारा पुलवामा हमलें में शहीद हुए भारतीय सेना के 44 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और कैंडल मार्च भी निकाला गया। आपको बताते चलें कि मनीष राजभर (अध्यक्ष) की अगुवाई में यह कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मझाउवा ग्राम सभा से मनीष कोचिंग सेंटर होते हुए विधानसभा जहुराबाद तिरहा से राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय होते हुए पोखरा तक कैंडल मार्च निकाला गया। तथा दो मिनट का मौन रखा गया साथ ही साथ राष्ट्रीयगान भी गाया गया ।और भारत माता की जय से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सभी युवाओं ने एक-एक करके शहीदों के फोटो पर श्रद्धा के साथ सुमन अर्पित किया इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सुभाष राजभर और मिंटू कुमार बिंद ने किया। इस मौके पर अंकित भारद्वाज ने कहा कि हमारे भारत मां के वीर सपूत अमर हो गए हैं वह सदैव ही हमारे दिल में जिंदा रहेंगे। हम लोगों का कर्तव्य बनता है, कि जिन्होंने देश के प्रति अपनी जान गवाई है। हम सभी युवाओं से आवाहन करता हूं, कि आइए हम सब मिलकर इन भारत मां के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दे और उनके वलीदान को याद करें। सैकड़ों की संख्या में नौजवान उपस्थित होकर बीर सपुतों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस मौके पर अंकित भारद्वाज, मनीष कुमार राजभर, आलोक कुमार बिंद, सुभाष राजभर, प्रधान रोशन राज, विकास कुमार, बृजेश कुमार यादव, संदीप कुमार, जितेंद्र, धीरज पवन, परविंद, नीतीश, संदीप, सुनील, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।

गौतम कुमार,
संवाददाता, के मास न्यूज, कासिमाबाद तहसील

In