नसीरपुर/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर में स्थित कंपोजिट स्कूल द्वारा आज दिनांक 10/08/2022 को आजादी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने हाथों मे तिरंगा झण्डा लेकर देश भक्ति के गगनभेदी नारों के साथ पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रहे थे। और छात्र-छात्राओ में देश भक्ति का उत्साह देखने को मिल रहा था। बच्चे एवं अध्यापकों ने आस पास एवं गॉव के लोगों को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया। और लोगों को यह बताने का प्रयास किया कि अपने देश की आन, बान और शान को कायम रखते हुए इस तिरंगे को कभी भी झुकने नही देंगे। इस अवसर पर विरेंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक, उर्मिला देवी, बबीता गुप्ता माधुरी देवी सहायक अध्यापक, अंजना श्रीवास्तव, मीरा कुमारी, चंद्रबाला यादव शिक्षामित्र एवं स्कूल के बच्चें मौजूद थे।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर