उचौरी(गाजीपुर) जिला के चौहान बस्ती में मां काली के स्थान पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। आज अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके चलते कई बीघा गेहूं का फसल जल कर राख हो गई। जब लोगों ने खेत में आग लगी हुई देखी तो तुरन्त ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में कई गरीब किसानों की फसल जल कर राख हो गई। गरीब किसानों का कहना है, कि हम लोग आश लगाए थे की इस वर्ष अच्छा गेहूं का पैदावार हुआ है। लेकीन हम लोगों के मेहनत पर पानी फिर गया। इस तरफ जिन किसानों का फसल जली है वो अपनी दुःख बया कर रहे थे।
गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता
In