गाजीपुर -मामला जिला गाजीपुर के उप डाकघर गंगोली का है। इस डाक घर में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बराबर देखी जा सकती है। यहां तक की डाक घर का जो मेन गेट है जिससे अंदर जाना होता है उसे भी बंद रखा जाता है। और ताला लाक कर दिया जाता है। जब लोग अपने कुछ कार्यों को ले करके डाकघर में जाते हैं तो अंदर से ताला बंद होता है अंदर कर्मचारी बैठे होते हैं और यह कह करके लोगों को भगा दिया जाता है कि कंप्यूटर बिगड़ा है तो प्रिंटर बिखरा है। यदि देखा जाए तो न तो प्रिंटर खराब होता है ना तो कंप्यूटर बिगड़ा होता है लेकिन अधिकारी और कर्मचारी अंदर आराम फरमा रहे होते हैं। इस तरह की स्थिति इस पोस्ट ऑफिस पर लगातार बनी रहती है। जो की यह जांच का विषय है और इन कर्मचारियों के ऊपर करवाई भी होना चाहिए
In