गाजीपुर में 10.06.2022 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा

0
108

गाजीपुर जिला में 10 जून, 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। (सू.वि.) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर द्वारा रोजगार मेला दिनांक-10.06.2022 को पूर्वान्ह् 11.00 बजे से अपरान्ह् 3.00 वजे तक आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से मैपल स्टाफिंग सल्यूशन प्रा0लि0 द्वारा विभिन्न कम्पनियों – न्यू एलेनबेरी फरीदाबाद, निल मेटल गुड़गॉव, डिक्सन नोएडा, जे0एस0जी0 इनोटेक प्रा0लि0 सोनीपत, हावेल्स बद्दी में बेरोजगार अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों हेल्फर, वेल्डर, ग्राईन्डर मैन, प्लाटिंग आपरेटर, क्रेन आपरेटर, प्रेस आपरेटर, लिफ्टर, डाई आपरेटर आदि पदों पर चयन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त राजकीय प्राईवेट आई0टी0आई0 द्वारा ऑन जॉव ट्रेनी/अप्रेन्टिस ट्रेनी, पदों पर चयन किया जायेगा। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल-¼sewayojan.up.nic.in½    पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन कर राजकीय, आई0टी0 आई़0, परिसर, तुलसीपुर, गाजीपुर में  प्रातः-11.00 बजे आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण- पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें,  इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्याालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

संवाददाता- जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In