लकड़ी की गुमती में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख

0
235

नसीरपुर/गाजीपुर जनपद के थाना जंगीपुर अंतर्गत हंसराजपुर बाजार के सटे नसीरपुर में लकड़ी की गुमटी व आगे रखे छप्पर में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख। आपको बताते चलें कि सोहित कुमार पुत्र चंद्रिका राम, निवासी ग्राम- चिराय, पोस्ट- रामपुर जीवन, जिला- गाजीपुर, के रहने वाले हैं। उनकी गुमती में इलेक्ट्रिकल पार्ट्स व पंखा, मोटर, एवं साइकिल बनाने का कार्य करते हैं। बीती रात वे प्रतिदिन की भांति दुकान बंद करके घर चले गए थे। कि 4:00 बजे भोर में बगल के रहने वाले शंकर सिंह का फोन आया की आपकी गुमटी में आग लग गई है। जिसको सुनने के बाद मोहित और सोहित दोनों भाई अपने घर से दुकान पर आए और सभी लोगों ने मिलकर आग को बुझाया लेकिन तब तक सारी दुकान व उसमें रखा सामान जलकर राख हो चुका था। सोहित के जीवन आपन का यह दुकान ही एकमात्र सहारा थी जो, कि जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि इसमें उनका लाखों का नुकसान हुआ है।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज,
गाजीपुर

In