गंगा के रौद्र रूप से बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

0
144

रेवतीपुर/गाजीपुर जिला में गंगा के रौद्र रूप से बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह ने आज विकास खण्ड रेवतीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने बाढ़ के कारण रेवतीपुर-रामपुर मार्ग मे पानी भरने के कारण आवागमन पर रोक लगाते हुए रोड को बन्द कराने का निर्देश दिया तथा रेवतीपुर के कुछ घरों में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण प्रभावित घरों के लोगों को राहत समाग्री उपलब्ध कराते हुए रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था तथा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखते हुए उन्हे चारा, पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ने नाव के माध्यम से विकास खण्ड रेवतीपुर के ग्राम नसीरपुर, हसनपुरा तथा बिरऊपुर में भ्रमण कर बाढ से प्रभावित ग्रामों एवं फसलों का जायजा लेते हुए उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। हसनपुरा में खाद्यान्न की समस्या को देखते हुए लेखपाल तथा कोटेदार को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निद्रेश दिया। उन्होने जन समुदाय से अपील किया कि  अभी गंगा का जल स्तर  बढाव की स्थिति मे है, अतः  आप लोग अपने निकट बनाये गये बाढ शरणालय मे समय रहते चले जाय जिससे किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो। उन्होंने बाढ़ प्रभावित गॉव के प्रधान, सचिव, लेखपाल व अन्य अधिकारीयों/कर्मचारीयों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगें तथा बाढ़ से होने वाले नुकसान पर पैनी नजर रखते हुये तत्काल किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एंव जिला प्रशासन को अवगत करायेगे।  जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में बाढ़ राहत से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं की पूरी तैयारियां रखते हुये स्वयं भी इस पर निगरानी रखे ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत पहुॅचाया जा सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सेवराई, तहसीलदार सेवराई, खण्ड विकास अधिकारी रेवतीपुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In