प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए कृषकों को ई-केवाइसी कराना अनिवार्य

0
56

गाजीपुर/(सू.वि) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे कृषकों को ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है। कृषक भाईयों से अनुरोध है कि किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र/कृषि विभाग के न्याय पंचायत स्तरीय कार्मिक से सम्पर्क कर अपना ई-केवाइसी करा ले अन्यथा ई-केवाइसी के अभाव में अगली किस्त का भुगतान रोक दिया जाएगा। EKYC  कराने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 निर्धारित है। ऐसे कृषक जो आयकर दाता/अपात्र हैं उनसे भी अनुरोध है कि वे यथाशीघ्र प्राप्त धनराशि को कृषि विभाग के कार्मिक के माध्यम से वापस कर दें। हेल्प डेस्क की स्थापना-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत EKYC /धनराशि वापस/इनवैलिड आधार/नेम मिसमैच की समस्या के निराकरण हेतु समस्त विकास खण्डों में कृषि विभाग के राजकीय बीज गोदाम पर एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है जिस पर किसान भाई सम्पर्क कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है। हेल्प डेस्क पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है ।

संवाददाता- जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In