महिला मंगल दल को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से खेल कीट का कीया उद्घाटन गाजीपुर जिला अधिकारी ने किया वितरण

0
146

गाजीपुर 08 जनवरी, 2022- जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गाजीपुर द्वारा मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी वर्चुअल रूप में युवक/ महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम दिनांक 08-01-2022 को प्रातः 10.00 बजे कालीदास मार्ग लखनऊ पर आनलाईन माध्यम से किया, जिसमें एन०आई०सी०, गाजीपुर पर उक्त कार्यक्रम को प्रदेश के समस्त जनपदो में भी एन० आई०सी० के विडियो कॉन्फ्रेसिंग रूप में इस जनपद के वित्तीय वर्ष 2020-21 में चयनित मंगल दलो में से 05 युवक एवं 05 महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन खेल सामग्री जैसे फुटबॉल-04, एयर पम्प(इन्फ्लेटर ) 01, वॉलीबॉल नेट 01, स्किपिंग रोप 04 महिला दल एवं चेस्ट एक्सपैण्डर के 02 युवक मंगल दल को वितरण श्री मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी गाजीपुर के कर कमलो द्वारा किया गया। जिसमें विभाग के जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि० दल अधिकारी श्री रविशंकर प्रसाद, मु० वकार खां, श्री किशनचन्द्र कुछ सिन्धुजा यादव, कु० आंचल सिंह एवं वरिष्ठ सहायक श्री नागेन्द्र प्रताप सिंह, क०स० श्री अनिल कुमार गोस्वामी श्री योगेन्द्र राम, श्री सिद्धार्थ कुशवाहा, पी० आर०डी० जवान श्री रामअवध यादव, श्री विजय यादव आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट– के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In