गाजीपुर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया

0
247

पुलिस लाइन/गाजीपुर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज दिनांक 13/11/2022 को पुलिस लाइन गाजीपुर में जनपद के समस्त थानाध्यक्ष और सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई तथा उनके थाना क्षेत्रों के संबंध में जानकारी ली गई और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रेस वार्ता किया गया तथा जनपद गाजीपुर में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया गया। ओमवीर सिंह 1992 बैच के पी0पी0एस0 अधिकारी हैं। पुलिस अधीक्षक के तौर पर प्रथम नियुक्ति गाजीपुर जिला में हुई है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि शासन की जो प्राथमिकताएं हैं वही मेरी भी प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने महिलाओं से संबंधित मामले में जीरो टॉलरेंस बरतने की बात कहीं तथा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अवैध संपत्ति को चिन्हित किया जाएगा और उसको कानूनी दायरे में लेकर सीज किया जाएगा। पुरानी कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा तथा जिले में शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी। अपराधियों को कठोरतम सजा तथा बॉर्डर पर शराब व गौ तस्करी नहीं होने दिया जाएगा जो लोग संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In