हंसराजपुर/गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाना अंतर्गत हंसराजपुर से प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी मय हमराही के साथ मु0अ0सं0 272/2022 धारा 376,323,506 भादवि मे वाछित अभियुक्त अमित कुमार यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम चौरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को मुखविर कि सुचना पर हंसराजपुर बाजार से गिरफ्तार किया। आपको बताते चलें कि बीते दिनों काल्पनिक नाम बेबी निवासी ग्राम चौरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर दिनांक 14.12.2022 को रात्रि में अपने पम्पिंग सेट से बाहर आयी कि पहले से मौजूद अमित यादव के साथ एक अन्य लड़का, बेबी का मुंह दबाकर एवं कट्टा सटाकर बेबी के साथ जबरन गलत सम्बन्ध बनाया तथा जान से मारने की धमकी दिए तथा लात घुसा व डंडा से मारपीट कर भाग गए । जिसकी सूचना पर मुकदमा उपरोक्त थाना स्थानीय में पंजीकृत हुआ। जिसके आधार पर आज हंसराजपुर बाजार से नामजद अभियुक्त अमित कुमार यादव पुत्र सुभाष यादव को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे मा0 न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर