अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन और एचएसबीसी के तत्वाधान में स्ट्रीट वेंडर्स कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया

0
172

आगरा/जनपद में अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन और एचएसबीसी के तत्वाधान में प्रोजेक्ट एंटर प्रेरणा के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें स्ट्रीट वेंडरो को डूडा, सीएमओ, लेबर, एलडीएम कार्यालय के अधिकारियों द्वारा पीएम स्वनिधि तथा सोशल सिक्योरिटी स्कीम और डिजिटल लिट्रेसी की जानकारी दी गई, साथ ही स्ट्रीट वेंडरों के सवाल लिए गए और उनके समाधान बताया गया। उक्त कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर धकेल वाले, रेडी वाले, फोर्ड वालों ने परिचर्चा में हिस्सा लिया और इन सभी लोगों में साफ – सफाई तथा डिजिटल लेन देन हेतु और सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के बारे में बताया गया I स्ट्रीट वेंडरो से परिचर्चा के बाद अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के क्लस्टर मैनेजर श्री नारायण तिवारी ने कहा: अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन भारत में और शिक्षा, आजीविका, सार्वजनिक स्वास्थ्य और नेतृत्व विकास में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन लाने के लिए काम करता है। साथ ही कहा कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स के सूक्ष्म व्यवसायों के विकास और स्थिरता की दिशा में स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका को बढ़ाना है। उक्त कार्यक्रम में शिसिर जी एफएलसी, एलडीएम कार्यालय, सन्नो सूर्यवंशी, दिपकांत शुक्ला डूडा कार्यालय, सीएमओ कार्यालय, विनोद जी, लेबर ऑफिस, संजू सिंह बीजेपी महिला मोर्चा महामंत्री तथा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन मथुरा के सदस्य रवि कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार, आनद कुमार, अलसबा, कमर आदिल और प्रशांत कुमार भी उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ

In