गाजीपुर जिले के शादियाबाद बाजार में शबे वारात एवं होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

0
67

गाजीपुर /गाजीपुर जिले के शादियाबाद बाजार में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शबे वारात एवं होली का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ हम आपको बताते चलें कि शादियाबाद बाजार के चारों तरफ हिंदू एवं मुस्लिम की आबादी बसी हुई है जिसमें एक दूसरे के साथ हिंदू , मुस्लिम मिलकर त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं ।मुसलमान का जब कोई त्यौहार आता है तो हिंदू बड़ी अकीदत के साथ उनके त्योहारों में भाग लेते हैं और हिंदू का जब त्यौहार आता है तो मुस्लिम वर्ग भी उनके त्योहारों में बड़ी ही शालीनता एवं उत्तम स्वभाव के साथ सम्मिलित होते हैं यही नजारा आज शादियाबाद में भी देखने को मिला की आपस में एक साथ मिलकर दोनों त्यौहारों को मनाया इस अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी रंगारंग कार्यक्रम में बिरहा मुकाबला हुआ जिसमें शादियाबाद थाना प्रशासन अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहा लेकिन कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं प्राप्त हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट—के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In