गाजीपुर जिले के भूड़कूड़ा थाना अंतर्गत दिनांक 6/3/2022 को थाना अध्यक्ष शिव प्रताप वर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लड़की का अपहरण करता जखनियां रेलवे स्टेशन पर कहीं भागने के फिराक में है तो थानाध्यक्ष अपने हमराह कांस्टेबल पवन प्रजापति कांस्टेबल रवि राय के साथ जखनियां रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 16/2022 धारा 363. 366. 376 भादवि व 5/6पास्को एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।आपको बताते चलें कि विगत कुछ दिन पहले सचिन यादव उर्फ आकाश यादव पुत्र चंद्रिका यादव निवासी ग्राम ककरही थाना सैदपुर जिला गाजीपुर ने, कैलाश प्रसाद निवासि ग्राम अलीपुर मदरा (चांद के पार) थाना भूड़कूड़ा जनपद गाजीपुर की पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था इस पर नामजद सूचना दी गई थी। सूचना के आधार पर गंभीरता से प्रकरण को लेते हुए थाना अध्यक्ष शिवप्रताप वर्मा ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
ब्यूरो रिपोर्ट—के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन
गाजीपुर जिले के भूड़कूड़ा थाना अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत युवती का अपहरणकर्ता गिरफ्तार
In