यूनियन बैंक आफ इण्डिया की छत व लाकर को काटकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना हुआ गिरफ्तार

0
107

सैदपुर/गाजीपुर जिला के सैदपुर थाना अंतर्गत देहराकला रेलवे क्रॉसिंग के पास यूनियन बैंक आफ इण्डिया की छत व लाकर को काटकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना व उसके साथी को सैदपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19.07.2022 को सैदपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा देहराकला रेलवे क्रॉसिंग पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से काले रंग के पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आ रहे दो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति बचकर बाइक भगाते हुए पुलिस टीम पर फायर कर भीमापार की तरफ भागने लगे । बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली थानाध्यक्ष सैदपुर के बुलेटप्रूफ जैकेट में लग गई । तत्काल थानाध्यक्ष सैदपुर व स्वाट टीम के द्वारा उन बदमाशों का पीछा किया गया और कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए बदमाशो की घेराबन्दी करने का प्रयास किया गया । स्वाट टीम व सैदपुर थाना टीम से घिर जाने के उपरान्त बदमाश दूसरी तरफ भागना चाहे कि बाईक फिसल कर गिर गई, जिसपर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए पैदल ही भागने लगे, पुलिस टीम के आत्मरक्षार्थ व जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा तथा एक अन्य साथी को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो घायल अभियुक्त का नाम आलम शेख पुत्र स्व0 मंन्टू शेख निवासी ग्राम उत्तर पियारपुर थाना राधानगर जनपद साहेबगंज झारखण्ड, ताहिर शेख पुत्र कसमुल शेख निवासी ग्राम वैष्णों नगर थाना मोथा बाड़ी जिला मालदा पश्चिम बंगाल, व रहमान शेख पुत्र कसमुल शेख निवासी ग्राम वैष्णो नगर थाना मोथा बाड़ी जिला माल्दा, पश्चिम बंगाल बताया। नाम पता ज्ञात होने के उपरान्त ज्ञात हुआ कि यह दोनों वही अभियुक्त है,जो मई माह थाना सैदपुर क्षेत्रान्तर्गत यूनियन बैंक सैदपुर के छत को काटकर बैंक के अन्दर लाकर को काटकर जेवरात चोरी किये थे। चोरी अनावरण हेतु किये जाने के प्रयास में इन दोनों अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था। पूछताछ में ताहिर शेख ने बताया कि हम लोग चोरी की घटना करने के लिए गाजीपुर में रौजा पर किराये के मकान में रहते है, वही पर मेरा भाई रहमान शेख हैं,जिसके पास हम लोगो का पैसा रखा हुआ हैं । अभियुक्त के निशानदेही पर जाकर रहमान शेख को गिरफ्तार कर 03 बैंग बरामद किया गया,जिसमें कुल 610000/- रुपये नगद बरामद हुए । ताहिर ने बताया कि गैंग का सरगना घायल आलम शेख है जो सैदपुर के लाकर से चोरी हुए जेवरातों को बेचकर स्वयं 800000/-रुपये ले लिया था,और चार-चार लाख रुपयें हम लोगों को दिया था। ताहिर द्वारा बताय गया कि हम सभी लोग मिलकर सारनाथ वाराणसी में भी बैंक में लाँकअप तोड़कर चोरी किये थे। इसके पास से एक पिस्टल 32 बोर, चार खोखा कारतूस 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक मोटर साइकिल पैशन प्रो व चोरी करने का उपकरण ड्रिल मशीन बीट, ग्रेन्डर मय ब्लेट और 06 लाख 10 हजार रुपये नकद बरामद किया गया। इनका अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं। आलम शेख पर मु0अ0स0 353/2020 धारा-380/454/457 भा0द0वि0 थाना नरपोली थाणे सिटी महाराष्ट्र, मु0अ0सं0 17/2022 धारा-414 भा0द0वि0 थाना राधानगर जनपद साहबगंज झारखण्ड, मु0अ0सं0 94/02 धारा-147/148/149448/323 /364/354/326/307/376/511/380 भा0द0वि0 व धारा-27 आयुध अधि0 थाना राजमहल जनपद साहबगंज झारखण्ड, मु0अ0स0-116/2022 धारा-457/380/411 भा0द0वि0 थाना सैदपुर गाजीपुर, मु0अ0स0-219/2022 धारा-307/34 भा0द0वि0 थाना सैदपुर गाजीपुर, मु0अ0स0-220/2022 धारा-3/25 आयुध अधि0 थाना सैदपुर गाजीपुर। व ताहिर शेख पर मु0अ0स0-116/2022 धारा-457/380/411 भा0द0वि0 थाना सैदपुर गाजीपुर, मु0अ0स0-219/2022 धारा-307/34 भा0द0वि0 थाना सैदपुर गाजीपुर, तथा रहमान शेख पर मु0अ0स0-116/2022 धारा-457/380/411 भा0द0वि0 थाना सैदपुर गाजीपुर दर्ज किया गया है। इन सभी की गिरफ्तारी करने करने वाले अधिकारी/कर्मचारी, प्रभारी निरीक्षक थाना सैदपुर तेजबहादुर सिंह, हैदर अली, सुरेन्द्र यादव, गौरव सिंह, राकेश कुमार, एहतेसामुल हसन, व स्वाट टीम प्रभारी गाजीपुर रामाश्रय राय, प्रमोद सरोज, सतीश कुमार, अजय प्रसाद आदि लोगों ने अपने अथक प्रयास से इस अंतर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तार किया।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In