बरवा खुर्द/गाजीपुर जिला के सादात थाना अंतर्गत बरवा खुर्द में बीते दिनों हुई हत्या का खुलासा करते हुए सादात पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आपको बताते चलें कि दिनांक 19/20.05.2022 की रात्रि मे सादात थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरवा खुर्द में हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष प्रवीण यादव द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ मुखबीर खास की सूचना पर दबिश देकर हत्या में सम्मिलित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें गोलू उर्फ आसिफ पुत्र स्व0 सुकुरुल्ला, दिलावर अहमद पुत्र मुश्ताक, फरियाद पुत्र सदरुद्दीन, सभी बरवा कला के निवासी हैं। जिनको आज दिनांक 22.05.2021 को थानाध्यक्ष प्रवीण यादव द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ मुखबीर खास की सूचना पर मौधिया सैदपुर मार्ग पर बरवाँ कला मोड़ से बाईक पर जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया । इस संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. गोलू उर्फ आसिफ पुत्र स्व0 सुकुरुल्ला उम्र 19 वर्ष
2. दिलावर अहमद पुत्र मुश्ताक उम्र 31 वर्ष
3. फरियाद पुत्र सदरुद्दीन उम्र 34 वर्ष निवासीगण बरवा कला थाना सादात जनपद गाजीपुर
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1-मु0अ0सं0 102/2022 धारा 504/506/302 भादवि थाना सादात गाजीपुर
*गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम का विवरण –*
1- थानाध्यक्ष प्रवीण यादव थाना सादात गाजीपुर
2- हे0का0 अशोक यादव थाना सादात गाजीपुर
3- का0 चन्दन सिंह थाना सादात गाजीपुर
4- का0 अंकित कुमार थाना सादात गाजीपुर
5. म0आ0 रोशनी कुमारी थाना सादात गाजीपुर
संवाददाता- जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर