मस्तीपुर/गाजीपुर जिला के भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत मस्तीपुर ग्राम में शाम को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 25/07/2022 को देर शाम को शुरू हुई बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मुकेश पुत्र सुरेंद्र सरोज 13 वर्ष, सागर सरोज पुत्र शीतला प्रसाद 15 वर्ष, व अभिषेक पुत्र मोती 12 वर्ष की मृत्यु हो गई। तथा आशीष पुत्र जितेंद्र 10 वर्ष आकाशीय बिजली से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। ये सभी बच्चे पशु चराने के लिए घर से बाहर थे कि अचानक शुरू हुई तेज बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चें अचेत हो गए। जब पास में धान की रोपाई कर रहीं महिलाओं ने देखा, तो उन्होंने गांव वालों को बुलाया। उसके बाद सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जखनियां लेकर गए जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर