गांव की जांच करने आए अधिकारियों पर भड़के ग्रामीण

0
39

गाजीपुर/बहरियाबाद थाना अंतर्गत ग्रामसभा पलिवार में शौचालय जांच करने आये। असिस्टेंट मैनेजर पबारु राम गाजीपुर, सादात ब्लॉक सेक्रेटरी नवीन श्रीवास्तव व विजय यादव सादात ब्लाक सेक्रेटरी ग्रामसभा पलिवार के शौचालय की जांच करने के लिए आए ग्राम सभा पलिवार में उपस्थित होने के बाद पता चला कि ग्राम पंचायत भवन को लेकर विवाद चल रहा है। अजय गुप्ता डिप्टी कमिश्नर उद्योग भवन गाजीपुर को न आने पर धर्मेंद्र पांडे व ग्रामीणों ने विरोध जताया कि फर्जी तरीके से जाँच किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और अधिकारियों को थाने लेकर आए जिसमें असिस्टेंट मैनेजर पबारू राम ने बताया कि शौचालय निर्माण को लेकर जांच करने आया थे।धर्मेंद्र पांडे व ग्रामीणों द्वारा विरोध जताया गया कि जो फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत भवन का निर्माण ग्राम प्रधान बलवंत कुमार के द्वारा किया जा रहा है उसकी वजह से विरोध किया गया। धर्मेंद्र पांडे व ग्रामीणों द्वारा मामला बहरियाबाद थानाध्यक्ष अदम दास के संज्ञान में आया और सबको समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया और आश्वासन दिया कि पूरी निष्ठा के साथ जांच करके उचित कार्यवाई की जाएगी।

‌ के मास न्यूज़ संवाददाता,सादात ब्लॉक -अरुण कुमार यादव की रिपोर्ट

In