गाजीपुर जिले के सादात ब्लाक अंतर्गत शिशुआपार प्राथमिक विद्यालय पर किया गया योगासन

0
106

गाजीपुर जिले के सादात ब्लाक अंतर्गत शिशुआपार प्राथमिक विद्यालय पर आज पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा के विजेंद्र राय द्वारा योगासन किया गया योगासन में ग्राम के कई व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें तमाम योगासन शैलेश शर्मा प्रधानाध्यापक शिशुआपार के द्वारा सिखाया गया तथा योगासन के बाद प्राथमिक विद्यालय उपस्थित बच्चों में पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं जौनपुर सेक्टर प्रभारी बनाए गए विजेंद्र राय के द्वारा बच्चों में फलों का वितरण किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट —के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In