मनिहारी/गाजीपुर:- लगातार जगह जगह सभी संगठनों व पार्टी द्वारा रेप पीड़िता परिवार कों न्याय और आरोपियों को सरकार द्वारा फांसी दिए जाने कि मांग कर रहे है और परिवार को उचित सुरक्षा दिए जाने की सरकार से अपील कर रहे है मनिहारी बाज़ार में शाम को भावी जिला पंचायत पद के उम्मीदवार मनीष राव सीनू के नेतृत्व में मनीषा बाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए कैंडिल मार्च निकाला गया जिसमें शरद कुमार सिंह, त्रिभवन पहलवान, यशवंत,दुलारे, अभिनाश, प्रमोद, अनुराग, विशाल, वकील, अभय कुमार, डॉ अच्छेलाल, गुलशन,
इत्यादि लोग शामिल थे।
के मास न्यूज संवाददाता
ब्लॉक मनिहारी
आदित्य कुमार
In
