आकाशीय बिजली ने उडा़या ट्रांसफार्मर बाल बाल बचे लोग

0
76

आजमगढ निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा क्षेत्र के उम्मा के पूरा गांव मे आकाशीय विजली गिरने से ट्रांसफार्मर जला बाल बाल बचे लोग ।
जानकारी के अनुसार सुबह वारिस होने के साथ साथ आकाशीय विजली भी कड़क रही थी और उसी समय विदुत की सप्लाई भी हो रही थी अचानक आकाशीय विजली की कड़कड़ाहट इतनी जोरो से हुई की लोग जहा थे वही दूबक गये लोगो को आभास हो गया था कि आकाशीय विजली किसी अपना नेवाला बना लिया है लेकिन कुछ समय के बाद पता चला की आकाशीय विजली ट्रांसफार्मर को जला दिया है गलिमत रही कि विजली गिरते ही ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया और लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे है और पूरा गांव अन्धकार मे डूब गया है ।