जेल से आये व्यक्ति की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट से गांव में मचा हड़कंप,सील हुआ गांव

0
0

आजमगढ रानी की सराय ब्लाक अंतर्गत फरिहा के मौहरिया मोहल्ले मे एक व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव होने से गांव मे हड़कम्प मचा हुआ है जानकारी के अनुसार फरिहा के मौहरिया मोहल्ले के रहने वाले अकबर पुत्र इनूस उम्र 40 वर्ष कुछ दिन पहले अकबर को मारपीट करने के जुर्म मे जेल भेज दिया गया था जेल जाने के बाद 9 जुलाई को जमानत कराकर घर पर आया था और उसकी जांच जेल मे कोरोना की करायी गयी थी जिसकी रिपोर्ट 14 जुलाई को कोरोना पाज़िटिव आने पर गांव पर रात 11 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस सहित आ धमकी और अकबर को साथ ले गयी सुबह होते ही लेखपाल राकेश कुमार पांडेय सहित पुलिस कर्मी मौके पहुंचकर बांस बल्ली लगा कर गांव को सील कर दिये ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें