बाइक-पिकअप में टक्कर,एक व्यक्ति की मौत हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल सरायमीर कस्बा के गढ़वा मोहल्ला के समीप हुई दुर्घटना

0
0

आजमगढ़ सरायमीर कस्बा के गढ़वा मोहल्ला के समीप सोमवार की सुबह बाइक व पिकअप में टक्कर हो गयी। दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरायमीर थाना क्षेत्र के गांव छित्तेपुर गांव के मूल निवासी रामरूप प्रजापति (55) पुत्र गुलाइची की ससुराल इसी थाना क्षेत्र के शिवाला पवई लाडपुर गांव में है। वह अपने ससुराल नवासे पर रहते थे। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पत्नी बिंदु प्रजापति के साथ रविवार की शाम को दुर्वासा धाम पर नहाने गए थे। रात को पति पत्नी वहीं पर रुक गए। लोगों का कहना है कि सोमवार की सुबह लगभग 6:30 बजे रामरूप अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में गढ़वा मोहल्ला के समीप पहुंचे थे कि पिकअप में टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायल दंपति को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने रामरूप को मृत घोषित कर दिया। बिंदु प्रजापति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें