बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था से परेशान ग्रामीण

0
68

आजमगढ़ बेपटरी बिजली की दुरव्यवस्था से ग्रामीण परेशान विद्युत आपूर्ति बे पटरी होने से ग्रामीण इलाके के लोग काफी परेशान हो रहे हैं बाबूराम का पूरा उमा का पूरा रसूलपुर हुसामपुर बड़ागांव फरिहा बघौरा सुराई नन्दपुर चकिया मैनपारपुर सहित पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है एक मिनट दो मिनट पर कटती रहती है, क्षेत्र के लोग बिजली कटौती से बहुत परेशान हैं क्षेत्र में बिजली सप्लाई की दशा यह है कि दिन में भी कटौती रात में भी कटौती, कटौती ही कटौती बिजली की इस दुर्व्यवस्था पर जे इ आशुतोष जी बात करना चाहे लेकिन उनका मोबाइल नहीं रिसीव हुआ बिजली की इस दुर्व्यवस्था से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है।