सरकारी आदेशों का हो रहा खुला उंलंघन प्रशाशन गाड़ियों के चलान करने में मस्त ,बाज़ार में सरकारी फरमान को ताख पर रख कर निर्देशों का बनाया जा मज़ाक

0
0

 

आजमगढ सरायमीर क़स्बा में नहीं हो रहा सरकारी आदेशों का पालन साथ ही विक्रेता और क्रेता कर रहे सोशल डिस्टेनसिंग का खुला उलंघन क़स्बा सरायमीर में कोरोना का पहला मरीज़ मिलते ही प्रशासन ने महाजनी टोला को काँटोमेन्ट ज़ोन घोषित कर बाँस-बल्ली लगाकर लोगों को रोकने का प्रयास तो किया लेकिन पूरी तरह दिख रहा बिफल काँटोमेन्ट ज़ोन के लोग अभी भी बाज़ार में अपनी दुकाने खोलकर तगादा करते देखे जा रहे हैं और सब्ज़ी मंडी,चौक,मेन रोड और पुलिस चौकी पर लोग एक दूसरे को रगड़ते हुए चल रहे है। 90% दुकानों मे सेनेटाइजर,रजिस्टर,इन्फ्रारेड थर्मामीटर की सुविधा नहीं है
सरकारी फरमान ताख पर रख कर बनाया जा रहा निर्देशों का मज़ाक सरकारी निर्देश था की दुकानों/ प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानदारों द्वारा काउण्टर के सामने ग्राहकों से 2 गज की दूरी रस्सी/बांस या अन्य प्रकार के अवरोधक लगाकर सुनिश्चित की जायेगी तथा दुकानों / प्रतिष्ठानों के बाहर 2-2 गज की दूरी पर गोले बनाये जायेंगे।
किसी भी दुकान अथवा व्यावसायिक / वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पर एक साथ 05 से अधिक ग्राहक एकत्र नहीं होंगे ।
सभी दुकानदार इन्फ्रारेड थर्मामीटर से ग्राहकों का तापमान मापने हेतु एक व्यक्ति की तैनाती सुनिश्चित करेंगे ।
सभी दुकाने / प्रतिष्टान पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर रखेंगे तथा आने वाले सभी ग्राहकों के हाथ सैनिटाइन करायेंगे।
दुकानदारों द्वारा आने वाले प्रत्येक ग्राहक का नाम , पता व मोबाइल नम्बर एक रजिस्टर में अंकित किया जायेगा तथा इस अभिलेख को संरक्षित किया जायेगा । किसी भी अधिकारी द्वारा जाँच के समय यह रजिस्टर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें