जय बजरंगबली अखिल भारतीय विराट कुस्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ निश्चित

0
0

सुल्तानपुर/करौंदी कलां अखिल भारतीय विराट कुस्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम एकेडमी हरी पुर करौंदी कलां सुल्तानपुर में १मार्च २०२१ दिन सोमवार सुबह 10 बजे से किया गया है जिसके संरक्षक श्री कपाली जी महाराज, अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान, उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह (प्रवक्ता), राम प्रताप यादव ब्लाक प्रमुख करौंदी कलां, कोषाध्यक्ष
मनीष कुमार सिंह तथा संचालक धीरेन्द्र प्रताप सिंह है
रेफरी चिंता मणि मिश्रा है प्रतियोगिता में नेपाल,जम्मू, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, गोरखपुर गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, जौनपुर केराकत के नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता में महिला पहलवान भी भाग लेंगी

रिपोर्ट _सत्येंद्र कुमार प्रजापति कादीपुर सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें