आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के बडहरिया गांव में 23 जून को जय करन जैसवार(38 पुत्र शंकर जैसवार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सकते में आ गया प्रशासन ने गांव को सील करके कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया और पॉजिटिव युवक को इटौरा स्थित कोरेनटाइन सेंटर भेज दिया गया लेकिन पॉजिटिव युवक चौदह दिन तक भी अस्पताल में नहीं रहा कि दो जुलाई को पुनः अपने घर वापस आ गया और गाँव के चारों तरफ सील हुए क्षेत्र को लोगों ने बांस बल्ली को उखाड़कर फेंक दिया जबकि गांव के लोगों ने एसडीएम निज़ामाबाद अरविंद कुमार सिंह से बातचीत की तब उन्होंने पुनः पुलिस भेजकर गांव को पुनः सील करवाया जबकि गाँव के कुछ मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हर समय बांस बल्ली को उखाड़ फेंक दिया करते हैं जबकि गाँव के प्रधान और संभ्रांत व्यक्तियों ने पुलिस तथा प्रशासन को जानकारी दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है गांव के लोग काफी भयभीत हैं वहीं पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी व्याप्त है गाँव के प्रधान फौजदार यादव मोहम्मद ताहिर फैयाज अहमद शफीक अहमद आदि लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के लोगों की आत्म रक्षा को देखते हुए कंटेंटमेंट घोषित हुए इलाके को पुनः सील किया जाए अन्यथा इस महामारी में पूरा गांव चपेट में आ सकता है वहीं इस संबंध में एसडीएम निज़ामाबाद अरविंद कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश चौकी प्रभारी फरिहा रत्नेश दूबे को दिया गया था लेकिन पुलिस की निष्क्रियता बार बार सील किए गए क्षेत्र को उपद्रवियों द्वारा तोड़ने की शिकायत मिल रही है उपद्रवियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी |
