आजमगढ़ में विद्युत बिल बकायेदारों पर विभाग का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है और इसी क्रम में लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है।जीयनपुर कोतवाली के सोहरैया गांव में बकायदार का कनेक्शन विच्छेद करने पहुंची टीम पर प्रधान और उसके पुत्र द्वारा हमला हमला कर दिया। बकायेदार के बेटे ने पिस्टल लहराते हुए लाइनमैन को मारने की दी धमकी। जिसका वीडियो वायरल हो गया। घटना की सूचना अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।मामला विद्युत सब स्टेशन मिर्जापुर (मालतारी )का है।मिर्जापुर सबस्टेशन के जे ई आकाश गुप्ता की टीम सहरैया गांव के बड़े बकायेदार अंगद राम जिनका ₹1 लाख 48 हजार 712 विद्युत बकाया है, का विद्युत कनेक्शन काट रही थी, इसी समय उपभोक्ता के लड़के द्वारा असलहा लहराकर विद्युत टीम को धमकाने आतंकित करने का प्रयास किया गया। इसकी सूचना एसडीओ जीयनपुर अखिलेश यादव को दी गई। उनके द्वारा स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर बकायेदारों की लाइन कटवाइ और विद्युत कर्मियों को अपने साथ लेकर थाने आए । जे ई आकाश गुप्ता की तहरीर पर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने सलाह लहराने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया।
In
