समाज में रहकर और समाज के सुख दु:ख में भाग लेकर बहुत ही बडी़ बात होती है|
आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के अन्तर्गत आदममऊं के रहने वाले अमरसिंह चौहान उर्फ डब्बू लगातार गरीबों असहायों की की सेवा करते नजर आते हैं|
गांव और क्षेत्र में अमरसिंह चौहान की काफी लोकप्रियता है, रात हो अथवा दिन हो किसी भी समय लौगों के साथ खडे रहते हैं|
क्षेत्र में कई गरीबों के इलाज का पूरा खर्चा तक उठा लिये हैं|
शनिवार को ताहिर मेमोरियल हास्पीटल में अमरसिंह चौहान दिखे बात करने पर पता चला कि किसी के लिये खून डोनेट करने के लिये आये हैं|
ईशापुर निवासी संदीप प्रजापति ने बताया की मेरे दादा जी की तबीयत खराब थी और खून की सख्त जरुरत थी जब ये बात अमरसिंह चौहान को पता चला तो तुरन्त ही हास्पीटल पहुंचकर खून की व्यवस्था कराये|
अमरसिंह चौहान ने कहा जब मुझे पता चला तो मैं तुरन्त अपनी टीम को लेकर ताहिर हास्पीटल पहुंचा मैने खून नहीं दिया चूंकी 4 दिन पूर्व ही मैने खून दिया था| चौहान ने कहा केवल जीना ही जीवन नहीं है मेरे आधारा पर हमारी वजह से जब दूसरों को खुशी मिलती है जीवन का दूसरी परिभाषा यहां से निकलती है, अमरसिंह चौहान ने बताया 19 बार खून दे चुका हूं आगे भी अनवरत देता रहुंगा|
