नई दिल्ली/मानव सेवा संगठन के डायरेक्टर और NUCF के नेशनल वर्किंग चेयरमैन, और केमास न्यूज़ के दिल्ली हेड और साथ ही इंटरनेशनल हुमन राइट कमिशन के जोनल वॉलिंटियर कोऑर्डिनेटर डॉक्टर संतोष स्वाइन और उनकी टीम के द्वारा आज दिल्ली के अंदर कुछ स्थानों जैसे फूटपाथ,पार्क और अस्पताल के आस पास रह रहे ग़रीब और असहाय लोगों को इस कड़ाके की ठंड के समय में लोगों को भोजन वितरित किया गया उनका कहना है की यह हर सम्मानित नागरिक की ज़िम्मेदारी है, डॉक्टर संतोष स्वाइन का कहना है की मैंने कोई महान काम नहीं किया है। यह तो परमेश्वर का आशीर्वाद है बस एक हाथ लोगों की मदद के लिए बढ़ाया है। इस काम में हमारी पूरी टीम ने भरपूर सहयोग पूरी रीती से किया है उन्होंने आभार व्यक्त किया है सुनीता सामल, रीना राय, रीना दुग्गल ,नैंसी, मानसी, सुमितथा, प्रतिष्ठा, ममता गुलाटी,आशा, हनु, उदय, शुभम स्वयं, सोमनाथ स्वयं, और संध्या स्वयं ने मिलकर समाज सेवा की
In