विकास खंड करौदीकला/सुलतानपुर गौरा टिकरी गांव में प्रबुद्ध लोगों के द्वारा एक बैठक कर के समाज में हो रहे अत्याचार के खिलाफ में आम आदमी कीआवाज के संबंध में दबे कुचले शोषित वंचित उपेक्षित को हर तरफ शोषण हो रहा है कहीं भी न्याय नहीं मिल रहा है इसी के संबंध में आम आदमी की आवाज को एक संगठन के माध्यम से लोगों के बीच पहुंच कर उनके विकास व शोषण कर रहे लोगों के खिलाफ आवाज उठाना है ताकि समाज के पीड़ित लोगों को न्याय मिल सके जिससे समाज में लोगों पर हो रहे अत्याचार से छुटकारा मिल सके। इस तरह से संगठन के तमाम लोगों ने अपने अपने विचार रखे जिसमें उक्त कार्यक्रम में एडवोकेट सुरेश चंद्र, रामकेवल ,राजेश मौर्य, राम आशीष मौर्य ,डॉ राजाराम ,अंकित सिंह, अखिलेश मौर्या ,आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
के मास न्यूज सुलतानपुर
In