उतर प्रदेश के व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदत्त जैन ने कहा इस सरकार में सभी का विकास हुआ है।

0
96

आज़मगढ़ निजामाबाद भाजपा कार्यालय पर उतर प्रदेश के व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदत्त जैन ने सरकार साढ़े चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के सेवासप्ताह के अवसर पर बताया कि जब से भाजपा सरकार आयी है पूरे देश में सबका साथ सबका विकास एवं विस्वास के साथ कार्य किया जा रहा है बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगों को बिना बिचौलियों के साथ काम हो रहा है अपराध समाप्त होने के कगार पर पूरे दुनिया के लोग उत्तरप्रदेश के उद्योगों को लगा रहे हैं सड़के ऐतिहासिक रूप में बन गई है रेलवे स्टेशन और पटरियों को आधुनिक बनाया जा रहा एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जा रहा है अयोध्या में ऐतिहासिक राममंदिर का निर्माण चल रहा है प्रदेश इस समय केंद्र की चौवालीस योजनाओं पर नम्बर एक पर है बयालीस लाख गरीबों को आवास पन्द्रह करोङ लोगों को मुप्त राशन दो करोङ एखतर लाख शौचालय नव करोङ लोगों को मुप्त बेकशीन तीस मेडिकल कॉलेज और पचास नये महाविद्यालय अस्थापित किये जा रहे हैं किसान सम्मान निधि के अंतर्गत सत्तर लाख सत्तासी हजार छः सौ छियासी किसानों के खाते में दस अरब नब्बे करोङ बारह लाख रुपये भेजा गया है इस अवसर पर भाजपा नेता बिनोद राय सन्तोष गौड़ गगन कश्यप रंजीत चौहान मनोज्ञ राय दुर्गा चौबे सुधाकर सिंह संजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे

In