सराय ख्वाजा/ जौनपुर थाना सरायख्वाजा के अंतर्गत पतहना गांव में घनश्याम गौतम के यहां तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें मखमेलपुर गांव के ही तीन बदमाश विकास पुत्र रामअजोर,अभिषेक,रिंकू तीनों ही मखमेलपुर थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर के निवासी हैं ग्राम पतहना में तेरहवीं के बहाने से किसी को मारने के फिराक से आए तीनों बदमाशों को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पकड़ लिया गया जिससे तुरंत बाद ही मौके से दो बदमाश अभिषेक रिंकू अपनी अपाचे गाड़ी से फरार हो गए वहीं पर विकास नामक बदमाश पकड़ा गया है जिसको गांव की कुछ नौजवानों ने मारा पीटा और डायल 112 की मदद से प्रशासन के हवाले कर दिया आपको बता देगी पतहना गांव के ही सौरभ पुत्र राजेश द्वारा इन तीनों बदमाशो को दीपक कुमार पुत्र हरिलाल,सुशील पुत्र पारस,अवधेश पुत्र रामबचन,रवि पुत्र महेंद्र,बिजेंदर पुत्र खिलाड़ी,हवलदार पुत्र प्यारेलाल इन लोगो को मारने के लिए बुलाया गया था।
जब तक यह तीनो बदमाश घटना को अंजाम देते की इससे पहले ही गांव की कुछ नौजवानों के साथ इनका झगड़ा हो गया जिसके तुरंत बाद ही इन को पकड़ लिया गयाl
पत्रकार सोनू बौद्ध की रिपोर्ट
तेरही खाने के बहाने से आए देशी कट्टे के साथ तीन बदमाश एक को गांव वालों ने असलहे के साथ पकड़ा मौके से दो बदामश फरार
In