आए दिन घटनायें घटित होती हैं, कभी कभी ना जानकारी में घटनाओं को अंजाम दिया जाता है,लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है जब प्रशासन को पूरी जानकारी होती है और घटना को बहुत सरल तरीके से अन्जाम दे दिया जाता है और तब शुरू होता है सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी का निलम्बन यह कहना हमारी विवशता है, फूलपुर थाने के अन्तर्गत ऐसा मामला प्रकाश में आया है|
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के चमवा गांव निवासी मोहम्द उमर पुत्र तौलीक अहमद व मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने गांव के बगल गांव पूरानाजीर के रहने सुफियान अहमद से जमीन बैनामा लिया। जो गांव के रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोगों को नागवार लगी। और ओ लोग आये दिन हमे फोन करके भद्दी भद्दी गालियां व धमकी देने लगे ।वहीं सुबह हम करीब 10 बजे मुण्डवर गांव अपने मित्र के घर जा रहे थे ।तभी बदमाश किस्म के गुलाम सरवर पुत्र कम्मू खां, व पूरा नाजिर निवासी अब्दुल्ला पुत्र मबउसुरहमान, अजीसुरहमान, आतीकुर रहमान पुत्र अबु बकर, वली उल्लाह पुत्र मती उल्लाह एंव मुजीकीमल पुत्र फिरोज अहमद व अन्य लोगो ने लाठी डंडे व असलहे लेकर दौड़ा लिए। जहां हम लोगों ने किसी प्रकार जान बचाकर भागे और फूलपुर कोतवाली में प्रभारी शेरसिंह तोमर को लिखित शिकायत किये। पर वहाँ हमारे ऊपर धारा 107 /116 में मुकदमा दर्ज कर दिया और थाने में बदमाश व कुख्यात लोगों पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुयी ।
मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है जिसमें पूरानाजिर के रहने वाले सुफियान अहमद ने अपनी जमीन चमांवा निवासी इब्राहिम को बेच दिया इसकी सूचना जब गुलाम सर्वर को हुई तो जमीन हड़पने के लिये दबाव बनाने लगे जिसकी डर से सुफियान अहमद इब्राहिम के ही साथ रहने लगा, अब गुलाम सर्वर के हाथों से जमीन निकल गयी जिसके लिये गुलामसर्वर ने इब्राहिम और उसके साथी मो. उमर पर सुफियान का अपहरण करने और जान से मार देने का आरोप लगाने लगा| इसकी सूचना जब इब्राहिम को हुई तो इब्राहिम अपने साथी उमर सहित सुफियान अहमद के साथ फूलपुर थानाध्यक्ष के समक्ष पेश हुये जिसमें सुफियान अहमद ने साफ कहा की मुझे किसी ने नहीं अपहरित किया है बल्की मैं अपनी स्वेच्छा से इब्राहिम के साथ रह रहा हूँ, सुफियान अहमद ने अपने बयान से मामले को पारदर्शी बना दिया, इसके बाद भी मो. उमर ने कहा थानाध्यक्ष ने हमारे ही ऊपर 107/116 में मुकदमा दर्ज कर दिया| मो. उमर ने कहा इब्राहिम का मित्र होने के नाते मुझे जान से मारने की साजिस रची जा रही है जिसकी लिखित सूचना थानाध्यक्ष को दे दिया हूं लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, बार बार मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी गुलामसर्वर उर्फ बड्डे दे रहा है| बतादें धमकी भरे रिकार्डिंग में गुलामसर्वर कह रहा है यदि पुलिसिया कार्यवाही हुई तो गांव में तुम रहोगे अथवा मैं|
वहीं सुफियान अहमद ने कहा कि हमने अपनी जमीन पूरे होशो हवास में मो इब्राहिम को बेचा है और उसी जमीन को हमारे गांव के कुछ बदमाश किस्म के लोग जबरदस्ती हड़पना चाह रहे थे। जब हमने अपनी जमीन उन्हें नहीं दिया तो वो लोग बार बार हम लोगों को जान से मारने की धमकी देते हैं जिससे हमें खतरा हैं ।जिसकी शिकायत हमने कई बार फुलपुर थाने में की ।पर उन बदमाशों पर कोई कार्यवाही नही हुई ।अब अगर हमारे साथ कोई घटना होती है। तो सारी जिम्मेदारी विपक्षी व फूलपुर कोतवाल की होगी।
