रानी की सराय ब्लाक अंतर्गत फरिहा क्षेत्र के नलकूपो का पानी हुआ दूषित

0
0

आजमगढ रानी की सराय ब्लाक अंतर्गत फरिहा क्षेत्र के नलकूपो का पानी हुआ दूषित पानी पीकर जनता हो रही बिमार ।जानकारी के अनुसार फरिहा क्षेत्र मे लगातार वारिस और नहर का पानी ज्यादा होने से पानी का जलस्तर ऊपर आ गया है जल स्तर ऊपर होने के कारण हैंड पम्पो का पानी दूषित हो गया है और लोग पानी पीकर बीमार हो रहे है क्योकि गांवो मे ज्यादातर देशी हैंड पम्प लगाये गये जिनकी गहराई 40 फीट होती है और बाकी कच्ची होती है और गांव के लोगो ने यह भी बताया कि फरिहा मे शौचालय का पानी को बोरिंग के माध्यम से लोग जमीन के अन्दर डाल दिये जिससे पूरे गांव का पानी दूषित हो गया है ।और सरकारी हैंडपंप सिर्फ नाम मात्र लगाये गये और जो भी लगे है सब खराब हो गये है खराब पानी के पीने से ज्यादातर लोग टायफइड, बुखार, पीलिया ,डायरियाआदि रोगो से लोग पीड़ित हो रहे है और इन ग्राम वासीयो की व्यथा सुनने वाला कोई नही सभी लोग एक के बाद एक बिमार हो रहे है और डाक्टरो के यहा दवा के लिए कतार लगाये खड़े है ।डाक्टरो ने सलाह के रूप मे सबको पानी खौलाकर फिर ठंडा करके पीने की सलाह दे रहे है कुछ नागरिको ने बताया कि यदि हैंड पम्प से निकले पानी को खौला दिया जाए तो ठंडा होने पर पानी अन्दर सफेद रंग पदार्थ जमा हो जाता है लेकिन हम ग्राम वासी अशुद्ध पानी पीने के लिए बाध्य हमारे सरकारी योजना की कोई इन्डिया मार्का नही लगायी गयी जो भी कम मात्रा मे है या फिर खराब पड़ी है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें