अधेड़ ने गर्भवती महिला से किया रेप,महिला बेहोश.

0
0

जौनपुर /खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कला गांव निवासी गर्भवती दलित महिला के साथ एक अधेड़ ने भरी दोपहर में रेप किया.जोर जबरदस्ती के क्रम में महिला बेहोश हो गई होश आने पर महिला ने घर आकर परिजनों को आपबीती बताया.
प्राप्त समाचार
के अनुसार उक्त गांव निवासी दलित महिला जो 8 माह की गर्भवती है दोपहर 12:00 बजे शौच के लिए खेत में गई हुई थी उसी समय मौका देख कर पालू और उसके साथियों ने महिला का मुहँ दबा कर उसे बेहोश कर दिया तथा महिला के साथ रेप किया होश में आने पर महिला ने घर आकर परिजनों को सारी बात बताया महिला की गंभीर हालत देखते हुए परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उचित इलाज हेतु महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घटना की सूचना मिलते ही शिवसेना मंडल अध्यक्ष सुनील राय के साथ तमाम पत्रकार मौके पर पहुंचकर महिला का बयान लिया.इस संबंध में खेतासराय थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर

In