केराकत ब्लाक अंतर्गत शहीद स्मारक सेनापुर पर आज भगतसिंह सुखदेव और राजगुरु जी के शहीद दिवस
के अवसर पर डोभी युवा शक्ति मंच द्वारा आयोजन किया गया
चंदवक थाना क्षेत्र के सेनापुर गांव में शहीद स्मारक का आयोजन किया गया संयोजक श्री बबलू पाल जी एवं अध्यक्ष युवा समाजसेवी श्री संदीप प्रजापति जी और सचिव दिनेश प्रजापति मखंचू जी ने अपने सहयोगियों के साथ पहुंच कर महान देशभक्तों के बलिदान को नमन किया। समाजसेवी श्री संदीप जी ने शहीदों को नमन करते हुए ये चंद पंक्तियां भी दोहराई गई”मैं संपूर्ण राष्ट्र की ओर से झुककर नमन करता हूं उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है”। युवा समाजसेवी श्री संदीप जी ने शहीद स्मारक सेनापुर परिसर में उपस्थित समस्त जनों के बीच संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत के प्रति संपूर्ण राष्ट्र कृतज्ञ है और कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने जय हिंद, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वीर शहीद अमर रहें, के नारे भी लगाए। उक्त मौके पर राजीव प्रजापति, राकेश, मिलिंद ,आनंद, प्रदीप, मनोज इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
