जौनपुर/केराकत….शटर चाड़कर पांच दुकानों में चार लाख की चोरी, दुकानदारों में दहशत

0
0

 

केराकत (जौनपुर)10 फरवरी। क्षेत्र के अकबरपुर में मंगलवार की रात पांच दुकानों का शटर चाड़कर चोरों ने दुकान के अन्दर घुसकर चार लाख का सामान चुरा लिए गये। घटना के समय पुलिस सोती रही और चोर सामान चुराकर आराम से फरार हो गये। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर जहां दुकानदारों में खलबली मची वहीं अन्य लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इसके एक माह पूर्व तरियारी‌ गांव में चोरों मे इसी तरीके से तीन दुकानों‌ से तीन लाख के सामान चुराकर फरार हो गये थे।

अकबरपुर में पेट्रोल पंप‌ के पास रोशन की मोबाइल की दुकान, प्रमोद गाड़ी धुलाई की दुकान, संतोष की आटो पार्ट की दुकान, बिकेश की मिष्ठान भंडार और चाऊमिन की दुकान, अखिल की मेडिकल‌ की दुकान है। सभी लोग मंगलवार की रात अपनी दुकान बन्द कर अपने अपने घर चले गये। रात में किसी समय चोरों ने सभी दुकानों का शटर चाड़कर मनमाने तरीके से दुकानों से सामान चुराए, जबकि घटनास्थल से एक किमी‌ की दूरी पर चौकी और तीन किमी‌ पर थाना है। चोरों ने सामान चुराकर आराम से फरार हो गये और दोनों‌ जगहों की पुलिस सोती रही। सुबह होने पर घटना की जानकारी‌ होने पर पीड़ितों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सिर्फ लकीर की फकीर पीटती नजर आयी है। दुकान से कुछ ही दूरी पर मिष्ठान की दुकान का कैशबाक्स टूटा मिला। पीड़ितों के अनुसार रोशन की मोबाइल की दुकान से पचास हजार की मोबाइल और चार्जर उठा ले गये। गाड़ी धुलने की की दुकान से टायर और कई प्रकार के औजार, संतोष की दुकान से मोबिल और अन्य आटो पार्ट के सामान, मिष्ठान की दुकान से पांच हजार नगद और बीस हजार के सामान, अखिल मेडिकल स्टोर से बैटरी, इन वर्टर, दस हजार कैश, व अस्सी हजार की दवा चोरों के हाथ लगी। पीड़ितो ने बताया कि नगद सहित कुल चार लाख की चोरी हुई है। चोरी के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गयी है।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें