जौनपुर/चंदवक..कौशल विकास मिशन तहत लगा रोजगार मेला

0
228

 

चंदवक, जौनपुर

डोभी मुख्यालय के सभागार में यूपी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाया गया जिसमें 130…छात्रों ने आवेदन किया जिसमे 105 ..छात्रों का इंटरब्यू लिया गया।चयन कर्ता रतन कुमार सिंह व आदर्श सिंह ने बताया कि जम्प टू ज्वाइनिंग डॉट कॉम के अंतर्गत 6 कंपनियों में सर्विस सेल,आई टी,कॉन्सट्रक्शन्स,ई कॉमर्स,ऑटो मोबाइल,एच आर ,में काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा।इस अवसर पर अवनीश सिंह,भाजपा नेता अजीत यादव ,संतोष कुमार,प्रितेश कुमार जी,अविनाश सहित अन्य लोग रहे।

 

सुनिल कुमार यादव की रिपोर्ट जौनपुर