चंदवक थाना क्षेत्र पुरनपुर गाँव में आधी से लाखों का माल का नुकसान
रात करीब आधी की तेज हवाओं ने बहुत ही बुरी तरह से भारी नुकसान हो गया।
बतादें आपको हवा का ईतना भयानक रुपो को देखकर गाँव लोग अपने घरों से बाहर हो गए तभी अचानक गाँव के संकठा यादव का काफी लम्बा चौडा सिमेंट सीट गिर गया ।
अचानक आवाज को सुनकर गाँव के लोग संकठा यादव जी घर के तरफ दौडे और काफी मकस्त के बाद सीमेन्ट सीट हटाकर गाय भैंस जान बची तो वहीं गाय को बुरी तरह से चोटे भी आई हैं तो वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ है यादव से पूछने पर पता चला कि हाल ही में करीब एक लाख रूपये के लागत से बनवाया था।
सुनील कुमार यादव
रिपोर्ट चंदवक जौनपुर
In
