चन्दवक जौनपुर…
क्षेत्र के चन्दवक कोटिया गाँव निवासी स्व लल्लू बनवासी के पुत्र केशव कि पैसे के अभाव मे लम्बी विमारी से असमय मौत है गई ।
जिसकी लडकी शोहिता की शादी का भार आथिक लाचारी झेल रहे बूढी दादी दुईजा देवी कि आथिक लाचारी स्थिति देख ब्यपार मंण्डल अध्यक्ष त्रिलोकी गुप्ता व थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह आगे आए चन्दौली के प्रदुम से शादी तय हुए वरिष्ठ जनो के सहयोग से दुईजा की पोती कि शादी गुरुवार रात संपन्न हुई इस अवसर पर अध्यक्ष त्रिलोकी गुप्ता, डा,अजीत सिंह, प्रधानपति चन्द्रका यादव वरिष्ठ समाजसेविक रामप्रसाद उफ भुवर नेता, संजय गुप्ता अध्यापक विनोद सिंह, संजय मोदनवाल, सुनील कुमार यापक(राजू यादव), नंदलाल सिंह आशु चौबे ,सहित बाजार के सारे ब्यपारि बंदू मौजूद रहे
केराकत तहसील से सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट जौनपुर
In
