जौनपुर/धर्मापुर…ब्लाक धर्मापुर के अंतर्गत भुलेमऊ गांव में एक बार फिर किसानो को दिया गया ट्रनिंग

0
0

Kmass news /जौनपुर धर्मापुर

VNR बीज प्राइवेट लिमिटेड (रायपुर छत्तीसगढ़) कम्पनी के द्वारा भुलेमऊ में प्रदीप मौर्य के घर पर किसान मीटिंग रखा गया

जिसमे एरिया मैनेजर आर.पी. सिंह और नीरज मौर्य के द्वारा किसानों को बीज/खाद एवं कीटनाशक दवाइयां की जानकारी भली भाती दी गई

मीटिंग में आए किसानो को प्रोजेक्टर (पर्दे पर) के द्वारा सचित जानकारी दी गई जैसे मौसम के हिसाब से कौन सी बीज बोना चाहिए और पौधों में रोग लग जाने पर कौन सी दवा का छिड़काव कब और कितनी मात्रा में करनी चाहिए

 

बता दे अपको इस मीटिंग में किसानो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

 

मौके पर हरिश्चंद्र मौर्य , बकेलाल मौर्य (किसान बीज भण्डार धर्मापुर). लालचन्द्र मौर्य. अनिल मौर्य सूरज मौर्य. रविन्द्र मौर्य.संदीप मौर्य सतीश मौर्य.

प्रमोद यादव.रोहित यादव. इनरदेव यादव. इसरदेव यादव. अनिल यादव. राम मूरत यादव.महगु यादव. हरिनाथ यादव गोबिंद यादव

आदि लोग उपस्थित रहे

 

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें