नलिया हुई जाम नहीं आ रहे सफाईकर्मी

0
0

नलिया हुई जाम नहीं आ रहे सफाईकर्मी

शाहगंज/जौनपुर

जिले के कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम मडवा मोहदीनपुर में सफाई कर्मी व प्रधान की लापरवाही से हुए नाली जाम आज 1 साल से सफाई कर्मी और प्रधान का पता नहीं चलता है कि कहां रहते हैं सफाई कर्मी सिर्फ आकर के प्रधान के घर में या उनके खेती बाड़ी में काम करता है और गांव का कोई भी सफाई कर्मी नाले व रोड साफ नहीं करता है
हम आपको बताते चलें कि ग्राम मडवा मोहिउद्दीनपुर में आज सालों से नाली जाम पड़ी हुई है पानी इधर से उधर जाता है रोड पर बहता है आने जाने वालों के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन आज 1 साल हो गए नाली का सफाई कर करते हुए 1 साल के अंदर में कोई भी सफाई कर्मी नहीं दिखाई दिया ना ही गांव में प्रधान कभी दिखाई दिया सफाई कर्मी आते हैं तो सिर्फ सिर्फ प्रधान के घर का कामकाज करते हैं और अपने घर चले जाते हैं सफाई कर्मियों से बातचीत करने पर पता चलता है कि पुलक धमकी भरा हुआ संदेश देते हैं कि तुम लोग क्या करोगे मेरा हम नहीं सफाई करेंगे जो करना है वह आप कर लीजिए वह प्रधान भी उसी में मिला हुआ है क्योंकि प्रधान पूरी रीति से सफाई कर्मियों का सपोर्ट करता है क्योंकि सफाई कर्मी उसके घर का काम काज करते हैं

पत्रकार के कलम की ताकत

In