जौनपुर शाहगंज
शाहगंज क्षेत्र के ब्लॉक खुटहन के अंतर्गत ग्राम भटपुरा पोस्ट रसूलपुर में ग्राम प्रधान माननीय हरीराम के पुत्र सुनील कुमार के नेतृत्व में ग्राम भटपुरा में पुल का निर्माण किया जा रहा है बीच से सेवई नदी के गुजरने के कारण ग्राम भटपुरा दो भागों में बटा हुआ था जिससे ग्राम भटपुरा में दो रिश्तो के बीच में खाईं का काम सेवई नदी कर रही थी जिसके कारण ग्रामीणों को किसी काम काज हेतु सेवई नदी के आर-पार जाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी सेवई नदी के कारण गांव दो भागों में बटा हुआ था और ग्रामीण हमेशा गांव की एक करने के लिए पुल बनने की आस लगाए थे लेकिन ग्राम प्रधान के पुत्र सुनील कुमार के द्वारा अथक परिश्रम से ग्राम भटपुरा में विकास कार्य को लेकर पुल बनाने का एक ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है पुल के माध्यम से भटपुरा दो भागों में बांटे गांव के संबंधों को एक किया लगभग पांच से छः हजार लोगों का आवागमन सफल हुआ जैसे ग्रामीणों के सदियों का सपना साकार हुआ ग्रामीण जन ग्राम विकास कार्य से अति प्रसन्न होकर विकास कार्य में पुल बनने के कारण उनका आपसी संबंध मजबूत हुआ अतःनदी के आर-पार जाने के लिए 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी ग्रामीणों का कहना है कि पुल बनने से अब हमारा समय की बचत हुई और ग्राम भटपुरा में ग्राम प्रधान के पुत्र सुनील कुमार के नेतृत्व में पुल निर्माण कार्य एक ऐतिहासिक कार्य हो गया जिसे समस्त ग्रामीण अति प्रसन्न हैं ।
संवाददाता विनोद कुमार
