चन्दवक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रसड़ा गाँव से निकाला कैन्डल मार्च

0
0

चन्दवक (जौनपुर) :-थाना क्षेत्र के रसड़ा गाँव कैन्डल मार्च
पिडित मनीषा बाल्मिकी को न्याय दिलाने कि सजा दिलाने की मांग करते हुए शनिवार शाम के पूर्व के भातिं चन्दवक चौराहा से होकर अहिरौली गाँव से भ्रमण किया हाथरस के बलात्कारीयों को फांसी दो फांसी बहन हम शर्मिंदा है है तेरे कातिल जिन्दा है आदि के नारे लगाते हुए श्चलोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे मौके पर जयप्रकाश राम, पूव ब्लॉक प्रमुख. जोगिन्दर सिंह प्रधान, धनशायम सिंह, गोविन्द राम, शेरू शोशलमीडिया रामवृक्ष, कजरूदीन अंसारी, सतिराम आदि सैकड़ों की सख्या में लोग मौजूद थे

तहसील संवाददाता) सुनील कुमार यादव) की) रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें