डोभी जौनपुर.चन्दवक पुलिस शुक्रवार की शाम को हरिहरपुर माग पर स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान पर उतपात मचा रहे दबंगों की धर पकड़ के लिए संधन अभियान चलाया ईस दौरान दर्जनों शराब के शौकीन को दबोचे हुए हिरासत में ले लिया किन्तु देर शाम उक्त लोगों की दैहिक समीक्षा के बाद कुल जमा तलाशी लेकर छोड़ दिया उक्त कायवाही से शराब प्रेमी ग्राहकों में भय डर ब्यात हो गया सुत्रों के माने तो चन्दवक हरिहरपुर र्माग पर परसुपुर में देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान एव वियर की दुकान एक ही स्थान पर संचालित है जहाँ पुलिस की रहनुमाई में आधा दर्जन चीखना अड्डां मछली फ्राई. की दुकान की संचालित हैं उपद्रवीं एवं है ईस बात की की शिकायत शराब के संचालकों द्बारा पुलिस से की गई थी/
बतादे की उक्त र्माग से दो दर जन से अधिक गाँव के लोग जरूरी सामानों की खरीद करने एवं कर्रा कालेज जाने वाले छात्र छात्राएं आती जाती है जिन्हें उदंड शराबियों के करतुतो से परेशानी होती है सड़क किनारे बाईक.कार खडा़ कर एवं अवैधानिक दुकानदारों द्बारा विना लाईसेंस खुले में करतुत छुपाने के लिए चन्दवक पुलिस की उक्त कायवाही पर आम जन चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि पहले पुलिस दुकान खुलवाती है बाद में धर पकड़ नाटक कर अपनी करतुतों पर परदा डाल रही हैं/
(तहसील संवाददाता सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट)
चन्दवक में शराब की दुकान पर पुलिस का छापा, मचा हडकंप दर्जनों को दबोचा
In
