जौनपुर/धर्मापुर चोरो के हौसले बुलंद जब ठंडी का मौसम आता है तभी धर्मापुर में चोरी का सिलसिला चालू हो जाता है
ऐसे ही एक घटना आज रात दिनांक 18/11/2020 को आरके बिल्डिंग मैटेरियल (राकेश यादव)दुकान से लगभग 2.50 कुंटल सरिया चोरी हो गई बता दे अपको राकेश यादव दुकान पर सरिया बाहर रख कर सिकड़ से पूरी तरह ताला द्वारा लाक कर देते है चोरों के हौसले इतने बुलंद है की सिकड को काट कर सरिया साहिल सिकड को भी लाद ले गए यह घटना लगभग 1 बजे रात को ट्रक से आए चोर राकेश यादव के दुकान से 2.50 कुंट्ल सरिया लाद ले गए चोरी करते समय अगल बगल के लोग हल्ला गुल्ला करने लगे तो चोर ट्रक चालू करके भाग निकले
ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
In
